कोरबा : कमला नेहरू कॉलेज में मनाया गया वीर बाल दिवस

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : कमला नेहरू कॉलेज में मनाया गया वीर बाल दिवस


कोरबा, 26 दिसंबर (हि. स.)। कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में वीर बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि, कोई भी पुरुष, एक महापुरुष तब बनता है, जब वह अपने कार्य से समाज के लिए नई राह का निर्माण करता है। आज का दिन आस्था, साहस, त्याग व सर्वधर्म समभाव को जीवन में आत्मसात करने का संदेश देता है। जीवन में हमेशा ऐसा कार्य करें, जिसमें समाज को आदर्श की ओर अग्रसर करने का संदेश हो।

एनएसएस जिला संगठक वायके तिवारी ने कहा कि, आज का दिन बलिदान को नमन करने का है। सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह की वीरता और साहस को नमन करने का दिन है। उन चार साहसी वीर साहिबजादों ने बाल आयु में भी मुगलों के प्रलोभन और प्रताड़ना से प्रभावित या भयभीत होने के बजाय धर्म की राह को थामे रखा।

कार्यक्रम अधिकारी गोविन्द माधव उपाध्याय ने इस दिवस की विशेषताओं से अवगत कराते हुए छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। आभार प्रदर्शन वरिष्ठ स्वयंसेवक देवांश तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एनएसएस जिला संगठक वायके तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी गोविन्द माधव उपाध्याय, गोपाल शर्मा, अशोक सोनी, अमृत कुमार श्रीवास्तव एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। राष्ट्रगीत वंदे मातरम के सामूहिक गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story