30 सितंबर तक किया जाएगा पशुओं का टीकाकरण

WhatsApp Channel Join Now
30 सितंबर तक किया जाएगा पशुओं का टीकाकरण


धमतरी, 22 अगस्त (हि.स.)। पशु चिकित्सा सेवाएं धमतरी द्वारा 30 सितंबर तक टीकाकरण किया जाएगा। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डाॅ. महेश बघेल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पल्स पोलियो की तर्ज पर एफएमडी मुक्त भारत अभियान के तहत चरण चार में गौवंशीय, भैंसवंशीय पशुओं को खुरहा-चपका रोग के विरूद्ध जिले के सभी ग्रामों में 30 सितंबर तक प्रतिबंधात्मक टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि खुरहा-चपका रोग अत्यधिक संक्रामक विषाणु जनित रोग है, जो बीमार पशु में बहुत तेजी से फैलता है। उक्त रोग से पशु को तेज बुखार आता है, बीमा पशु के मुंह, मसूड़ों एवं जीभ के ऊपर, होंठ के अंदर तथा खुरों के बीच छाले पड़ जाते हैं। ऐसी स्थिति में पशु जुगाली करना बंद कर देता है। मुंह से लार गिरना, पशु सुस्त पड़ जाना, लंगड़ाने लगना और दुधारू पशु में दूध उत्पादन एकदम कम हो जाता है। इस बीमारी से बचने के लिए प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जिले के सभी पशु चिकित्यालय एवं औषधालय में 60 टीम गठित कर पशुपालकों के घर-घर, गोठानों गौशालाओं में जाकर टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही टीकाकृत पशुओं को टैग नंबर के आधार पर भारत पशुधन एप में आनलाइन इंद्राज किया जाएगा। उन्होंने सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने चार माह से ऊपर के सभी पशुओं को खुरहा-चपका का प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अवश्य कराएं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story