न्यू बैराज रुद्री के रिक्त पदों पर नियुक्ति की डूबान संघर्ष समिति के युवक युवतियों ने की मांग
धमतरी, 29 नवंबर (हि.स.)।गंगरेल, सोंढूर, दुधावा, मुरुमसिल्ली, न्यू बैराज रुद्री के रिक्त पदों पर डुबान संघर्ष समिति के युवक युवतियों को रोजगार देने की बात को लेकर 29 नवंबर को संघर्ष समिति के सदस्यों ने शहर में रैली निकाली। रैली के पूर्व गांधी मैदान के पास नारेबाजी कर प्रशासन का ध्यान खींचा।
डूबान संघर्ष समिति युवा बेरोजगार संघ के जिला अध्यक्ष कुंवरसिंग ध्रुव संयोजक शिवराम सेन, खिलेन्द्र नागवंशी, जिला सहसचिव गीता साहू, नीतूसिंग निषाद ने बताया कि पिछले 2019 से लगातार शासन-प्रशासन से एक सूत्रीय मांग कर रही है। धमतरी जिले की विरासत बांधों के आस-पास स्थानीय युवक-युवतियों को उक्त बांधों गंगरेल, दुधावा, मुरुमसिल्ली, सोदूर एवं न्यू बैराज रुद्री में वर्तमान में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए संघ के अंतर्गत संघर्षरत बेरोजगार युवक/युवतियों की तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर जैसे चौकीदार, श्रमिक, समयपाल, गेट मैन, केन आपरेटर, पंप आपरेटर, खानसामा, माली, वाहन चालक, इलेक्ट्रीशियन, हेल्पर, पंप अटेंडेड कुली आदि पर नियुक्ति दी जाए। उपरोक्त पदों की मांगों पर जल संसाधन मंत्री द्वारा डेम की सुरक्षा के लिए पहल कर कार्यवाही की बात की गई परंतु अभी तक कोई भी प्रस्ताव स्पष्ट कार्यवाही नहीं की गई। रिक्त पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।