धमतरी : नगरी के जनसमस्या निवारण शिविर में लोगों ने रखी मांग व शिकायतें

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : नगरी के जनसमस्या निवारण शिविर में लोगों ने रखी मांग व शिकायतें


धमतरी, 1 अगस्त (हि.स.)। धमतरी जिले के नगरी ब्लाक में आज गुरुवार को जन समस्या निवारण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत नगर के वार्ड क्रमांक 8, 9 और 10 में निवासरत वार्ड वासियों के लिए के लिए गांधी बाल उद्यान के सामने शिविर का आयोजन किया गया।

जन समस्या निवारण शिविर में उपस्थित नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारियों ने शिकायतें सुनी। शिविर में 50 आवेदन प्राप्त हुए। ज्यादातर आवेदन राशन कार्ड, आवास, नाली , बिजली से संबंधित थे।गिरवर साहू ने बताया कि चार वर्षों से घर के सामने नाली निर्माण के लिए आवेदन कर रहा हूं ,पर अब तक समस्या का निवारण नहीं हो पाया। बारिश में घर के सामने पानी का भराव हो जाता है, जिसकी वजह से पूरे परिवार को और आसपास रहने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|केसर बाई साहू ने बताया कि 10 किलो चावल कम पड़ रहा है इसलिए 35 किलो चावल मिलने वाला कार्ड बनवाने आई हूं। आवास जल्द बनाया जाए।

सुशीला बाई साहू ने बताया कि परिवार में मैं अकेली सदस्य हूं। राशन कार्ड में मात्र 10 किलो चावल मिलता है, महीने भर नहीं चल पाता है, 35 किलो चावल मिलने वाला कार्ड चाहिए।

शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला, उपाध्यक्ष अजय नाहटा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला, नरेंद्र नाग, पार्षद अश्वनी निषाद, पार्षद ललित साहू, पार्षद प्रफुल्ल अमत्या, प्रतिमा देवांगन, बलजीत छाबडा, राज शेखर नायर, विनोद गुप्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story