जगदलपुर : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक युवक की हुई मौत
जगदलपुर, 23 मई (हि.स.)। जिले के थाना परपा क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कंगोली के तालाब मोड़ पर एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रकाश नाग निवासी कुम्हारावंड और पेशे से डीजे ऑपरेटर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात युवक प्रकाश नाग किसी काम से घर से निकला था, इस दौरान तालाब मोड़ में उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया, आज गुरूवार सुबह एक शख्स ने युवक प्रकाश का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन की पतासाजी की कार्यवाही कर रही है।
परिजनों ने बताया कि कुम्हरावंड नयापारा निवासी प्रकाश पिता सहदेव उम्र 25 वर्ष बीती रात अपनी बाइक लेकर किसी काम से निकला, जिसके बाद रात में घर नही आया, सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि कंगोली तालाब के पास किसी अज्ञात वाहन ने प्रकाश की बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई है, घटना की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचकर शव को झाड़ियों से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।