सुकमा : अज्ञात हमलावरों ने प्रधान आरक्षक की धारदार हथियार से की हत्या

सुकमा : अज्ञात हमलावरों ने प्रधान आरक्षक की धारदार हथियार से की हत्या
WhatsApp Channel Join Now
सुकमा : अज्ञात हमलावरों ने प्रधान आरक्षक की धारदार हथियार से की हत्या


सुकमा, 3 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गादीरास थाना क्षेत्र अंतर्गत गादीरास अस्पताल के पीछे रविवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने प्रधान आरक्षक सोढ़ी लक्ष्मण की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। प्रधान आरक्षक का शव सोमवार सुबह गादीरास अस्पताल के पीछे मिला है। सुकमा पुलिस के अनुसार 2-3 जून की दरम्यानी रात हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। नक्सल हत्या व पुरानी रंजिश के सभी पहलूओं पर पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल किस वजह से और किन लोगों ने हत्या की है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर स्थित गादीरास में पिछले दो दिनों से मेले का आयोजन चल रहा था। जहां आसपास के गांवों से ग्रामीण शामिल होने पहुंचे थे। वहीं डीआरजी का प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सोढ़ी की ड्यूटी मेले की सुरक्षा में लगी थी। दिन में ड्यूटी करने के बाद वह घर वापस लौट गया था। रात में अज्ञात लोगों ने आरक्षक को बुलाया, जहां आरक्षक आदिवासी वेषभूषा पहनकर घर से निकला था। रात में बारिश होने लगी, बारिश बंद होने के बाद मेले में कुछ ही लोग बचे हुए थे। देर रात करीब 03 बजे के बाद अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सोढ़ी का गला रेत दिया। इस हमले में लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गई। इस हत्या की वारदात को नक्सलियों के एक छोटे दल के द्वारा अंजाम दिए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। गादीरास पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जवान की हत्या नक्सलियों द्वारा अथवा आपसी रंजिश का नतीजा है, सभी पहलूओं पर जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story