जगदलपुर : विवि ने पांच मार्च को होने वाली परीक्षा स्थगित की, पीएचडी प्रवेश परीक्षा 16 मार्च को
जगदलपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षांत समारोह पांच मार्च को आयोजित होने जा रहा है। इस बीच विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा भी 05 मार्च से शुरू हो रही थी। इसी दिन दीक्षांत की तिथि पड़ने के कारण उक्त तिथि में आयोजित होने वाली समस्त विषयों/प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं। जिसकी समय-सारिणी अलग से घोषित होगी, लेकिन 06 मार्च से आयोजित होने वाली समस्त परीक्षाएं जारी समय-सारिणी अनुसार यथावत होंगी।
वहीं शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा 16 मार्च सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक होगी। परीक्षा केन्द्र विश्वविद्यालय अध्ययनशाला कालीपुर परिसर को बनाया गया है। परीक्षार्थी निर्धारित समय- सारिणी अनुसार परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए समय-सारिणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट में उपलब्ध है। परीक्षा प्रारंभ होने के दस दिन पूर्व प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त किए जा सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।