केंद्रीय रेल मंत्री ने बस्तर सांसद को रावघाट रेल परियोजना का काम जल्द पूरा करने का दिया आश्वासन

केंद्रीय रेल मंत्री ने बस्तर सांसद को रावघाट रेल परियोजना का काम जल्द पूरा करने का दिया आश्वासन
WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय रेल मंत्री ने बस्तर सांसद को रावघाट रेल परियोजना का काम जल्द पूरा करने का दिया आश्वासन


जगदलपुर, 5 जुलाई (हि.स.)। बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा के बस्तर सांसद महेश कश्यप ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अधूरे पड़े रावघाट रेल परियोजना का काम पूरा करवाने की मांग की। बस्तर सांसद की मांग के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने काम जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया है।

बस्तर सांसद महेश कश्यप ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा में बताया कि रेल मंत्री से मुलाकात हुई, मैंने केंद्रीय रेल मंत्री से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर बस्तर वासियों ने भरोसा जताया है। दल्ली राजहरा रेल लाइन का रावघाट तक विस्तार हुआ है। रावघाट-जगदलपुर रेल परियोजना रेल मंत्रालय से स्वीकृत है। उन्होंने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि किसी कारणों से बस्तर रेलवे परियोजना क्रियान्वयन में असमर्थता व्यक्त की गई है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र खनिज संपदाओं से भरा हुआ है। देश की आजादी के सालों बाद भी इलाके के लोग रेल सुविधाओं से वंचित हैं। तत्कालीन सरकार में बैलाडीला लौह खदान का एमओयू होने के बाद आयरन ओर परिवहन के लिए स्पेशल किरंदुल से विशाखापट्टनम तक पटरियां बिछाई गईं थी। उन्होंने कहा कि रेलवे हो या फिर एनएमडीसी बस्तर के लोगों को लाभ देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि डीपीआर पुनर्निरीक्षण कर रेलवे लाइन विस्तार का काम जल्द से जल्द किया जाए। बस्तर के सामाजिक, व्यापारिक संगठनों के लोग भी लगातार मांग कर रहे हैं। बस्तर सांसद महेश कश्यप की बातें और मांग सुनकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भरोसा दिलाया है कि काम जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story