केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने पत्रिका जनमन का किया अवलोकन

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने पत्रिका जनमन का किया अवलोकन
WhatsApp Channel Join Now


केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने पत्रिका जनमन का किया अवलोकन


कहा सारगर्भित ढंग से की गई जनमन पत्रिका की प्रस्तुति जनोपयोगी

रायपुर, 24 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय राज्य मंत्री ऊर्जा एवं भारी उद्योग कृष्ण पाल गुर्जर ने विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित की जाने वाली पत्रिका जनमन का अवलोकन किया। गुर्जर ने विषयवस्तु की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने जिन योजनाओं को लागू किया, जनकल्याण के लिए जो काम किये गये, उन्हें इस पत्रिका में सारगर्भित ढंग से सहेजा गया है। शासन की योजनाओं की जानकारी के साथ साथ इन योजनाओं के जरिये नागरिकों के जीवन में आ रहे सकारात्मक बदलावों को यह पत्रिका सुंदरता से प्रस्तुत कर रही है। उल्लेखनीय है कि गुर्जर रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली से पहुंचे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story