रायपुर:केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया 20 को रायपुर दौरे पर
रायपुर, 19 जनवरी (हि.स.)।केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी डॉ मनसुख मांडविया 20 जनवरी के छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान डॉ. मांडविया दोपहर 12 बजे राजधानी के पुरानी बस्ती स्थित माँ महामाया मंदिर में दर्शन व पूजन-अर्चन के पश्चात मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे।
केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया 20 जनवरी को सुबह 10 बजे गुजरात के अहमदाबाद से रवाना होकर 11.30 बजे रायपुर पहुँचेंगे। स्वामी विवेकानंद विमानतल से डॉ. मांडविया दोपहर 12 बजे महामाया मंदिर पहुँचेंगे। लगभग 30 मिनट यहाँ रुकने के बाद केंद्रीय मंत्री 12.30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय आएंगे। भाजपा कार्यालय में दोपहर 2 बजे तक विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के बाद डॉ. मांडविया दोपहर 2.30 बजे प्रदेश विधानसभा पहुँचेंगे। यहाँ नवनिर्वाचित विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम में शिरकत करने बाद डॉ. मांडविया 4.30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे जहाँ से शाम 5 बजे राजकोट (गुजरात) के लिए प्रस्थान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।