केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की दंतेवाड़ा में चुनावी सभा 13 अप्रैल को
जगदलपुर, 09 अप्रैल(हि.स.)। भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के बाद अपने अन्य स्टार प्रचारकों को जल्द चुनावी अखाड़े में उतारने जा रही है। भाजपा नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की सभा के बाद प्रचार के लिए अब बचे हुए दिनों तीन स्टार प्रचारकों को भी बुलाया जाएगा। राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कार्यक्रम तय हो गया है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 13 अप्रैल को दंतेवाड़ा में चुनावी सभा करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 14 अप्रैल को बीजापुर में चुनावी सभा लेंगे। कोंडागांव में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की चुनावी सभा कराने पर भी विचार किया जा रहा है। स्मृति इरानी कोंडागांव या फिर केशकाल में चुनावी सभा कर सकती हैं। उनकी सभा 15 अथवा 16 अप्रैल को संभावित है। विदित हो कि बस्तर संभाग में दो लोकसभा की दो सीटें हैं। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा। इसके लिए 17 अप्रैल चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। दूसरी सीट कांकेर में 26 अप्रैल को मतदान होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।