सुकमा : बुर्कलंका इलाके में हुई मुठभेड़ एक वर्दीधारी नक्सली ढेर
मृतक नक्सली के शव की शिनाख्तगी जारी, हथियार व नक्सली सामग्री बरामद
सुकमा, 24 फरवरी(हि.स.)। जिले के थाना किस्टाराम क्षेत्र अंतर्गत बुर्केलंका व आस पास के जंगल पहाड़ी में कोंटा एरिया कमिटी एवं किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर शुक्रवार रात डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं कोबरा 207 बटालियन के संयुक्त बल के जवान रवाना हुए थे। अभियान के दौरान आज शनिवार सुबह बुर्कलंका इलाके में पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ, मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल की गहन सर्चिंग करने पर एक वर्दीधारी नक्सली का शव के साथ हथियार एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया गया है। मृतक नक्सली के शव की शिनाख्तगी की जा रही है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने इस घटना की पुष्टि की है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।