सुकमा : टायर फटने से अनियंत्रित वाहन पलटी तीन घायल
सुकमा, 07 अप्रैल (हि.स.)। जिले के कुकानार में आज रविवार दोपहर को नई दिल्ली से आये अधिकारियों की टीम को लेने जा रही वाहन का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में वाहन में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मेकॉज में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार सुकमा निवासी चमन लाल साहू स्टेनो के साथ वाहन चालक गुड्डू राणा एवं आरएस वट्टी अनुविभागीय अधिकारी के साथ वाहन में सवार होकर नई दिल्ली के अधिकारियों को लेने के लिए जगदलपुर आ रहे थे, इसी दौरान कुकानार में दुर्घटना का शिकार हो गये। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।