जगदलपुर : अनियंत्रित तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई एक घायल
जगदलपुर, 28 जून (हि.स.)। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंतर्गत महिंद्रा शो रूम के आगे एक तेज रफ्तार कार गुरुवार रात अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक कार सवार युवक घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए मेकाॅज में भर्ती किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात लगभग 11 बजे तेज बारिश के दौरान जगदलपुर से परपा की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ के बीचो-बीच जा टकराई। जिससे कार में सवार हरिनाथ पाठक उम्र 42 वर्ष घायल हो गया, जिसका उपचार मेकाॅज में जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।