कांकेर : अनियंत्रित पिकअप पुल से नीचे गिरी, 15 से अधिक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

कांकेर : अनियंत्रित पिकअप पुल से नीचे गिरी, 15 से अधिक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल
WhatsApp Channel Join Now
कांकेर : अनियंत्रित पिकअप पुल से नीचे गिरी, 15 से अधिक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल


कांकेर, 6 दिसंबर(हि.स.)। जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र में ग्रामीणों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी, इस हादसे में 15 से अधिक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अंतागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है। अंतागढ़ थाना प्रभारी रोशन कौशिक ने बताया कि सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, दुर्घटना के संबंध में जांच की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सरंडी से ग्रामीण पिकअप में सवार होकर कोयलीबेड़ा आदिवासी समाज के आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे, इसी दौरान अंतागढ़ के पास पिकअप के ड्राइवर ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया्र जिसके बाद पिकअप वाहन पुल से नीचे जा गिरी। हादसे के वक्त पिकअप में 20 से अधिक ग्रामीण सवार थे। इसमें से 15 ग्रामीणों को गंभीर चोट आई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story