नारायणपुर : अनियंत्रित यात्री बस पलटी, छह यात्री घायल, बस चालक फरार
नारायणपुर, 26 मई (हि.स.)। जिले के बेनूर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम दोजीपारा के पास आज रविवार दोपहर में एक तेज रफ्तार यात्री बस मोटरसाइकिल सवार को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार छह से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए बेनूर के सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बेनूर पुलिस मिली जानकारी के अनुसार राजनादगांव से निकली शर्मा ट्रेवलर्स की बस करीब 20 से अधिक यात्रियों को लेकर कोंडागांव से होते हुए नारायणपुर के लिए निकली थी। जैसे ही बस दोजीपारा के पास पहुंची तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार को बचाने के दौरान बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। इस हादसे के तत्काल बाद बस का चालक फरार हो गया। घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी बेनूर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।