धमतरी : युकांइयों ने गृहमंत्री का पुतला फूंककर की नारेबाजी

धमतरी : युकांइयों ने गृहमंत्री का पुतला फूंककर की नारेबाजी
WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : युकांइयों ने गृहमंत्री का पुतला फूंककर की नारेबाजी


धमतरी, 2 मार्च (हि.स.)। 10 वर्षीय बालक हत्याकांड में एक भाजपा कार्यकर्ता के संलिप्त होने के विरोध और प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर युकांईयों ने प्रदेश के गृहमंत्री का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। इस बीच युकांईयों व पुलिस के बीच पुतला को लेकर झूमाझटकी की स्थिति बनी।

युवक कांग्रेस धमतरी के बैनरतले व विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर के नेतृत्व में शनिवार को युकांइयों की भीड़ शहर के गांधी मैदान पर एकत्र हुए। यहां शहर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आकाश गोलछा, युवा कांग्रेस महासचिव कुलेश्वर देवांगन, महासचिव गौतम वाधवानी, मीडिया प्रभारी देवेंद्र देवांगन, ब्राह्मणपारा वार्ड पार्षद राजेश पांडे, युवा कांग्रेस ग्रामीण महासचिव गुरु गोपाल गोस्वामी सहित युवा कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की भीड़ ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा के पुतला का गांधी मैदान में पुतला दहनकर प्रदर्शन किया। पुतला को लेकर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दौड़ा, तो पुलिस जवान उसे बुझाने कोशिश की। इस दौरान युकांइयों व पुलिस जवानों के बीच झूमाझटकी की स्थिति बनी।

युकांइयों ने आरोप लगाते हुए कहा कि छग के प्रतापपुर में 10 वर्ष के एक बालक की हत्या हुई है, जिसमें एक भाजपा कार्यकर्ता संलिप्त है। युकांईयों का आरोप है कि सत्ता में आने के बाद प्रदेश में अपराध बढ़ने लगा है। पार्टी से जुड़े एक भाजपा कार्यकर्ता तो मासूम बालक की हत्या में संलिप्त हो गया। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनीं, तो ऐसे लोगों को संरक्षण मिल रहा है, जो अपराधिक गतिविधियों से जुड़े हुए है। युकांइयों ने इसका विरोध करते हुए मृत बालक के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। साथ ही आरोपितों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युकां कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story