यूबीजीएल व आईईडी विस्फोट से असिस्टेंट कमांडेंट सहित दो जवान घायल
बीजापुर, 19 अप्रेल(हि.स.)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान चल रहा है। इसी बीच बीजापुर जिले में दो विस्फोट हुए हैं।जिसमें यूबीजीएल व आईईडी विस्फोट सेअसिस्टेंट कमांडेंट सहित 02 जवान घायल हुए हैं।
शुक्रवार मतदान के दिन बीजापुर जिले के थाना उसूर क्षेत्र अंर्तगत गलगम मतदान केंद्र से 500 मीटर की दूरी पर सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ 196 के जवान के पास मौजूद यूबीजीएल सेल में दुर्घटनावश विस्फोट होने से एक जवान घायल हो गया है। वहीं बीजापुर जिले के ही भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंर्तगत चिहका मतदान केंद्र के आस-पास के दायरे में सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग के लिए निकले थे ।इसी दौरान आईईडी विस्फोट से सीआरपीएफ-62/ई के असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी के बाएं पैर और बाएं हाथ में चोट आई है। जिसका प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवान को उपचार के लिए रवाना कर दिया गया है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घायल असिस्टेंट कमांडेंट सहित दोनों जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है। प्राथमिक उपचार उपरान्त उपचार के लिए रवाना कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।