सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की हुई मौत

WhatsApp Channel Join Now
सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की हुई मौत


सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की हुई मौत


जगदलपुर, 24 अक्टूबर(हि.स.)। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत धरमपुरा मार्ग पर पल्ली नाका के पास बाइक के पेड़ से टकराने से बाईक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। यह दुर्घटना देर रात घटित हुई लेकिन मार्ग में अंधेरे के चलते लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो पाई। सुबह युवकों के शव को देखने के बाद परपा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। परपा पुलिस कार्यवाही उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकॉज भिजवाया।

परपा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पल्ली नाका फारेस्ट डिपो के पास सुबह लोगों ने देखा कि एक बाइक पेड़ में टकराने से हुई दुर्घटना के बाद दो युवकों का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके से दो मोबाइल बरामद किए हैं, लेकिन फोन चालू नहीं होने के कारण पहचान नहीं हो पाई। मृतक एक युवक के जेब से एक आधार कार्ड मिला। जिसमें हेमंत जोसफ केरकेटा पिता एम. केरकेटा उम्र 20 वर्ष निवासी बीजापुर भट्टीपारा पाया गया है, वहीं दूसरे मृतक युवक की पहचान नही हो पाई है। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकॉज भिजवाया कर मृतक युवकों के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story