अंबिकापुर में 11 जनवरी को सजेगा “2 साल निरंतर सेवा, निरंतर विकास” का उत्सव

WhatsApp Channel Join Now
अंबिकापुर में 11 जनवरी को सजेगा “2 साल निरंतर सेवा, निरंतर विकास” का उत्सव


अंबिकापुर, 09 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनसंपर्क विभाग द्वारा 11 जनवरी 2026 को “2 साल निरंतर सेवा, निरंतर विकास” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन शाम 4ः30 बजे से सरगुजा जिले के अंबिकापुर के कला केंद्र मैदान में आयोजित होगा, जिसमें जिलेभर के नागरिकों के लिए उत्सव जैसा माहौल देखने को मिलेगा।

कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए फन एक्टिविटी, नृत्य, संगीत, प्रश्नोत्तरी सहित कई मनोरंजक और ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं रखी गई हैं। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, वहीं विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

जनसंपर्क विभाग की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर इस उत्सव का हिस्सा बनें और छत्तीसगढ़ शासन के दो वर्षों की उपलब्धियों को उत्साहपूर्वक साझा करें। यह आयोजन सेवा, विकास और जनभागीदारी के संदेश के साथ शहरवासियों के लिए यादगार शाम बनने जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

Share this story