सुकमा : दो साल से फरार आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुकमा, 2 सितंबर (हि.स.)।सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना दो साल से फरार आरोपित वेट्टी मुका को आज पुलिस द्वारा गिरफ्तारी करने में सफलता मिली हैं।आरोपित द्वारा जादू टोना के नाम पर टंगिया के पीछे हिस्से से पीड़ित को वार किया था ।पीड़ित की शिक़ायत पर पोलमपल्ली थाना में धारा- 294, 323, 506 भा.द.वि., छ.ग. टोनही प्रता. निवा. अधि. की धारा- 4, 5तहत अपराध दर्ज किया गया था। ,
मामले की विवेचना थाना प्रभारी निरीक्षक बीरेन्द्र सिंह थाना पोलमपल्ली द्वारा की जा रही थी। घटना दिनांक समय को मड़कम पोज्जा के शरीर में हाथ पैर में दर्द होने से कवासी दिलीप झाड़ फूंक कर रहा था।तभी अचानक वेट्टी मुका आकर तु साला झाड़ -फूंक करता हैं, आज तुझे जान से खत्म कर दूंगा कहकर अपने पास रखे टांगिया के से सिरे के पीछे तरफ मारा। जिससे खून बहने लगा ।प्रार्थी कवासी दिलीप पिता कवासी हुंगा, उम्र 46 वर्ष निवासी कोर्रापाड़ हाल करीगुण्डम पारा, पोलमपल्ली थाना पोलमपल्ली के लिखित आवेदन पर से थाना पोलमपल्ली में अपराध सदर धारा पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल निरीक्षण, कथन प्रार्थी एवं गवाहान, पीड़ित का मुलाहिजा रिपोर्ट, जप्त माल के आधार पर प्रथम दृष्टिया अपराध पाये जाने से सोमवार को शाम गवाहो के समक्ष आरोपित वेट्टी मुका को गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजन को दिया गया। मामला अजमानतीय होने रिमांड फार्म तैयार किया गया एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुकमा के समक्ष रिमांड हासिल करने आरोपित को पेश किया गया है ।
प्रकरण की विवेचना कार्रवाई में थाना पोलमपल्ली से सहायक उप निरीक्षक. मनोज यादव, प्रधान आरक्षक मिडियम मंगलराम, तुलाराम बघेल, 931 सहदेव अरूसा, मड़कम सोमा, नरेन्द्र ध्रुव , पुनेम जोगा, किच्चे देवा, संतोष कुमार किच्चे, शेख उस्मान, डीएसएफ 2484 मड़कम पाण्डू, वेट्टी देवा गो.सै. पोज्जा सरियम का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।