जांजगीर में टाइल्स, मार्बल अनलोड के दौरान दो मजदूरों की मौत, पूरे गांव में पसरा मातम
कोरबा/ जांजगीर चांपा, 10 दिसंबर (हि. स.)। जिले में टाइल्स, मार्बल अनलोड करने के दौरान दबने से रविवार को दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना जिले के शिवरीनारायण थाना इलाके की बताई जा रही है, जहां ट्रक में लोड टाइल्स को खाली करने के दौरान यह हादसा हुआ और दबने से दो लोगों शरदचंद यादव 43 वर्ष और योगेश यादव 22 वर्ष निवासी तेंदुआ की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार दोनों मृतक अपने अन्य साथियों के साथ एक निर्माणाधीन मकान में काम करने गए थे, जहां मकान के सामने ट्रक से तकरीबन 12 मजदूर एक-एक टाइल्स, मार्बल खाली कर रहे थे।
उसी दौरान जमीन की मिट्टी गीली होने के चलते ट्रक का टायर धंस जाने से टाइल्स में फसी रस्सी टूट गई और फिर ट्रक के एक साईड होने के कारण लोड टाईल्स भर भराकर मजदूर के उपर गिर गया, जिसमें दो मजदूर दब गए, इधर हादसे के बाद दोनों मजदूरों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरौद ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दो लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।