दो महिला कांग्रेस पार्षदों ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा इस्तीफा

दो महिला कांग्रेस पार्षदों ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा इस्तीफा
WhatsApp Channel Join Now
दो महिला कांग्रेस पार्षदों ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा इस्तीफा


जगदलपुर, 13 मार्च(हि.स.)। नगर पालिक निगम जगदलपुर के दो महिला कांग्रेसी पार्षदों ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र भेजकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य पर गंभीर आरोप लगाये हैं। मिली जानकारी के अनुसार दोनों कांग्रेस की महिला पार्षद नेहा ध्रुव महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक 47, और श्वेता बघेल सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 46 ने आज बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भेजे गये पत्र में कहा है कि शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य के द्वारा लगातार किये जा रहे अभद्रता एवं अपमान से आहत होकर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहें।

महिला पार्षदों के आरोपों को लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने इसक बेबुनियाद बताते हुए उनका कहना है कि कांग्रेस एक परिवार है और इसमें हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर आपसी अनबन होती रहती है, लेकिन इस तरह से पार्टी के बाहर जाकर और मीडिया में बयान बाजी करना गलत है। उन्होने कहा कि दोनों महिला पार्षदों को लेकर कोई भी विवाद की स्थिति नहीं है, उन्होंने पार्टी से क्यों इस्तीफा दिया और आखिर क्यों इस तरह के आरोप लगा रहे है, यह जानने की कोशिश की जा रही है। उन्होने कहा कि अब तक पीसीसी अध्यक्ष ने दोनों पार्षदों के इस्तीफा को स्वीकार नहीं किया है,और पार्षदों से बात-चीत करने की कोशिश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story