सुकमा : दो महिलाओं से 18 हजार रुपये की ठगी, आरोपित गिरफ्तार
सुकमा, 6 अगस्त (हि.स.)। सुकमा जिले की तोंगपाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राहक सेवा केंद्र से दो महिला से एक-एक हजार रुपये निकलने की जगह दोनों महिला के खाते से 10-10 हजार रुपये निकाल कर कुल 18 हजार रुपये की ठगी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक द्वारा किया गया। ग्रामीण महिलाओं के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करने के बाद ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से पूछताछ की। जांच में सही पाए जाने से आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
सुकई बघेल निवासी ग्राम लेदा जिला सुकमा ने थाना तोंगपाल आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, 19 जुलाई 2024 को अपने गांव लेदा की रहने वाली सुकलदई मरकाम के साथ जय भोले कम्प्यूटर ग्राहक सेवा केन्द्र तोंगपाल में जाकर अपने अपने छग ग्रामीण बैंक खाता से एक-एक हजार रूपये आहरण करने को कहने पर ग्राहक सेवा केन्द्र के कर्मचारी लच्छू राम कुंजाम ने दोनों महिलाओं से अशिक्षित होने का फायदा उठाकर पास मशीन में अंगूठा लगवाकर दोनों के बैंक खाता से 10-10 हजार रुपये निकाल कर दोनों महिलाओं को एक-एक हजार रुपये दिया, और दोनों महिलाओं को नौ -नौ हजार रुपये कुल 18 हजार रूपये अपने पास रखकर छल कपट बेईमानी पूर्वक ठगी किया है। दोनों पीड़ित महिलाएं 3 अगस्त 2024 को ग्रामीण बैंक तोंगपाल जाकर खाता का स्टेटमेंट निकलवाये तब ठगी का शिकार होने की जानकारी प्राप्त हुई उक्त राशि तेन्दूपत्ता तुड़ाई का खाते में आया हुआ था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना तोंगपाल में अपराध क्रमांक 12/2024 धारा 318 (4) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के संवेदनशीलता को देखते हुये आरोपित की त्वरित गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के निर्देशन पर तोंगपाल थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में 1 विशेष टीम गठित किया गया। उक्त घटना के आरोपित लच्छू राम कुंजाम पिता हड़मा राम कुंजाम उम्र 19 वर्ष निवासी कांदानार थाना दरभा जिला बस्तर को अभिरक्षा में लेकर गहन पूछताछ करने पर आरोपित द्वारा उक्त दोनों महिलाओं से अशिक्षित होने का फायदा उठाकर मशीन में अंगूठा लगवा कर दोनों के बैंक खाता से 10-10 हजार रूपये निकालकर दोनों महिलाओं को एक-एक हजार रूपये देकर कुल 18 हजार रुपये अपने पास रखना स्वीकार किया गया। उक्त आरोपित के कब्जे से ठगी गई नगदी रकम 18 हजार जब्त किया गया। उक्त आरोपित के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर / गायत्री प्रसाद धीवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।