बस्तर संभाग में दो महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ी, दोनों ने जीत हासिल की

बस्तर संभाग में दो महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ी, दोनों ने जीत हासिल की
WhatsApp Channel Join Now
बस्तर संभाग में दो महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ी, दोनों ने जीत हासिल की


जगदलपुर, 04 दिसम्बर (हि.स.)। बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में दो महिला उम्मीदवार एक कांग्रेस से भानुप्रतापपुर विधानसभा से एवं एक भाजपा से कोंड़ागांव विधानसभा से चुनाव में खड़ी थी। दोनों ने अपने प्रतिद्वंदी को बड़े अंतर से पराजित कर जीत हासिल करने में कामयाब रही है। कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री लता उसेंडी 18 हजार से अधिक मतों से विजय हासिल की। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं मंत्री मोहन मरकाम को हराया। वहीं भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से सावित्री मंडावी 30 हजार मतों से जीतकर अपने सीट को बरकार रखी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story