जगदलपुर : नौतपा के आठवें दिन सुबह से ही भीषण गर्मी, दो ट्रांसफार्मर में लगी आग

जगदलपुर : नौतपा के आठवें दिन सुबह से ही भीषण गर्मी, दो ट्रांसफार्मर में लगी आग
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : नौतपा के आठवें दिन सुबह से ही भीषण गर्मी, दो ट्रांसफार्मर में लगी आग


जगदलपुर : नौतपा के आठवें दिन सुबह से ही भीषण गर्मी, दो ट्रांसफार्मर में लगी आग


जगदलपुर, 1 जून (हि.स.)। बस्तर संभाग में नौतपा के आठवें दिन सुबह से ही भीषण गर्मी पड़ रही है। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। शनिवार सुबह से ही पारा चढ़ने लगा, वहीं सातवें दिन भी नौतपा का कहर बस्तर में जारी रहा। भीषण गर्मी की वजह से देर रात दो ट्रांसफार्मर में आग लग गई।

भीषण गर्मी की वजह से बस्तर के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के गीदम नाका के पास विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय के नजदीक एवं नयामुण्डा के पास के दो ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी, जिसमें देर तक फटाखों की तरह विस्फोट होता रहा। जिससे कई इलाकों की विद्युत सेवा कई घंटों के लिए बाधित थी। इसी तरह गांव से लेकर शहर तक लो वॉल्टेज की समस्या बनी हुई है। ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड पड़ने से हादसे हो रहे हैं। संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में भीषण गर्मी के दौरान रोजाना दिन-रात में तीन से चार बार लाईट गुल होने से लोगों की परेशानी दुगुनी होकर लोगों की बेचैनी बढ़ा रही है।

शुक्रवार को दंतेवाड़ा जिले में दिन में करीब 42.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, शाम 04 बजे के बाद तेज हवाओं के साथ ही झमाझम बारिश हुई, लगभग10 मिनट की हुई इस बारिश ने थोड़ी देर के लिए तो लोगों को राहत दी, लेकिन रात में उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान हुए। बस्तर जिले के कांकेर में सबसे अधिक 43.3 डिग्री तामपान दर्ज किया गया। वहीं 43.1 डिग्री तापमान के साथ बीजापुर दूसरा सबसे गर्म जिला था। वहीं बस्तर में 41 और दंतेवाड़ा में 42.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इसी तरह बीजापुर जिले का भोपालपट्टनम ब्लॉक और सुकमा का कोंटा इलाका उन जिलों का सबसे ज्यादा गर्म क्षेत्र है। प्रति वर्ष गर्मी में दक्षिण बस्तर के ये दोनों इलाके सबसे ज्यादा गर्म रहते हैं। बस्तर संभाग में दिन में भीषण गर्मी के साथ रात में भी उमस भरी गर्मी से राहत के लिए प्रीमानसून का इंतजार हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story