गड्ढे में गिरने से दाे सगे भाई-बहन की माैत, मां के साथ घूमने आए थे ननिहाल

WhatsApp Channel Join Now
गड्ढे में गिरने से दाे सगे भाई-बहन की माैत, मां के साथ घूमने आए थे ननिहाल


बलरामपुर, 12 जुलाई (हि.स.)। जिले के रघुनाथ नगर थानांतर्गत केसारी गांव में घर बनाने के लिए खाेदे गए काॅलम के गड्ढे में शुक्रवार काे खेलते-खेलते सगे भाई-बहन गिर गए, जिससे दाेनाें की डूबने से उनकी माैत हाे गई है। सूचना पर रघुनाथ नगर थाना पुलिस पहुंचकर दाेनाें शवाें काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में घर बनाने के लिए जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में डूबकर एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजनाें ने बताया कि दाेनाें बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, इस दाैरान कब गड्ढे में गिर गए पता नहीं चला। परिजनों को पता चलते तक दोनों बच्चों की जान जा चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा कि दोनों बच्चे मां के साथ अपनी नानी के घर घूमने आए थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story