कोण्डागांव: विभिन्न अपराधों में शामिल दो नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण
कोण्डागांव 23 जनवरी (हि.स.)। शासन की पुनर्वास नीतियों से प्रभावित होकर मंगलवार को 2 नक्सलियों ने कोण्डागांव पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है। इस सम्बंध में कोण्डागांव उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) सतीश भार्गव ने जानकारी देते बताया कि, नक्सलियों के लिए चलाये जा शासन की पुनर्वास नीतियों से प्रभावित होकर मंगलवार 23 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डागांव में मर्दापाल क्षेत्र के दो सक्रिय नक्सली सदस्य (01) पूर्व बेड़मा जनताना सरकार सदस्य सोनू उर्फ घसिया कश्यप पिता रामधर उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी हांदापाल थाना मर्दापाल जिला कोण्डागांव, (02) पूर्व जनमिलिशिया सदस्य घिना पिता समरथ उम्र 30 वर्ष जाति रावत निवासी ग्राम कुदूर, राउतपारा थाना मर्दापाल जिला कोण्डागांव द्वारा आत्मसमर्पण किये, जिन्हे तत्काल प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रुपये प्रदाय किया गया। इसके अतिरिक्त शासन की पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाये प्रदाय हेतु वरिष्ठ कार्यालय की ओर पत्र व्यवहार किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।