महाशिवरात्रि में दलपत सागर शिवमंदिर तक जाने चलाया जाएगा दो मोटर बोट
जगदलपुर, 6 मार्च (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय में दलपत सागर के मध्य स्थित भगवान शंकर के मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर 8 मार्च को इस वर्ष श्रद्धालू दो मोटर बोट के माध्यम से पहुंचकर भगवान की पूजा अर्चना कर सकेंगे। विदित हो कि प्रतिवर्ष दलपत सागर के मध्य स्थित शंकर मंदिर पर एक मोटर बोट के माध्यम से पहुंच श्रद्धालू भगवान शंकर की पूजा अर्चना करते रहे हैं। इस वर्ष जगदलपुर विधायक किरण देव के पहल पर प्रशासन के द्वारा इस वर्ष दो मोटर बोट चलाया जाएगा। हर वर्ष एक मोटर बोट के माध्यम से लोगों को दलपत सागर मध्य प्रदेश के भगवान शंकर मंदिर ले जाया जाता था, जिससे भारी भीड़ हो जाती थी। जिसे ध्यान देते हुए अच्छी व्यवस्था के लिए विधायक किरण देव ने प्रशासन से चर्चा कर इस वर्ष दो मोटर बोट चलाये जाने का निर्देश दिये है। जिस पर प्रशासन के द्वारा इस वर्ष दो मोटर बोट के माध्यम से श्रद्धालुओं को दलपत सागर के मध्य स्थित भगवान शंकर के मंदिर में पूजा अर्चना करने का लाभ मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।