गांजा बेचते दो नाबालिग पकड़ाए

WhatsApp Channel Join Now
गांजा बेचते दो नाबालिग पकड़ाए


धमतरी, 19 जुलाई (हि.स.)। गांजा बेचते दो नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपितों के पास से एक किलो 300 ग्राम गांजा जब्त कर दोनों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।

कुरूद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 जुलाई को मूखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ग्राम पंचायत चरमुड़िया रोड तिराहा ज्योति राईसमिल कुरूद के पास मादक पदार्थ गांजा बिक्री कर रहे हैं। कुरूद पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दो नाबालिग बालकों को पकड़ा। गांजा को अवैध रूप से बिक्री करते पकडे बालकों को अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से एक किलो 300 ग्राम गांजा जब्त कर कार्रवाई की है। दोनों को किशोर न्याय बोर्ड धमतरी में पेश किया गया है। आरोपितों को पकड़ने में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक अरूण साहू, सउनि सुरेश नंद, प्रआर राजेश चन्द्राकर, आरक्षक महेश साहू, संदीप पांडे, मानक साहू, रविशंकर कंवर का योगदान रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story