जांजगीर: एकतरफा प्यार में दो आशिकों को उतारा मौत के घाट, तीन नाबालिग समेत पांच कातिल गिरफ्तार
कोरबा/ जांजगीर-चांपा, 15 जनवरी (हि. स.)। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से डबल मर्डर केस सामने आया है। यहां पांच लोगों ने मिलकर दो लड़कों को मौत के घाट उतार दिया। दोनों लड़के एकतरफ़ा प्यार में थे। दोनों को लड़की से मिलवाने का बहाना देकर बुलाया और मौत की नींद सुला दी। इसके बाद लाश को पैरा से दबाकर ठिकाने लगाया। जांजगीर पुलिस ने सोमवार को पत्रकारवार्ता में हत्या मामले की गुत्थी का खुलासा किया है। जिसमें पांचों कातिल को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, नवागढ़ थाना के बरगांव में एकतरफा प्यार के कारण दोनों को मौत के घाट उतारा गया है। दोनों को मारकर नहर में अलग-अलग स्थानों में पैरा से दबाया दिया था। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के सलखन गांव के दो किशोर की हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मामले का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आईपीसी के तहत कार्रवाई की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।