छत्तीसगढ़ के गाड़ा समाज के दो सौ लोगों ने किया भाजपा प्रवेश

छत्तीसगढ़ के गाड़ा समाज के दो सौ लोगों ने किया भाजपा प्रवेश
WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ के गाड़ा समाज के दो सौ लोगों ने किया भाजपा प्रवेश


छत्तीसगढ़ के गाड़ा समाज के दो सौ लोगों ने किया भाजपा प्रवेश


रायपुर, 16 मार्च (हि.स.)। कोरबा की लोकसभा उम्मीदवार सरोज पांडे की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. किरण बघेल ने कोरबा में शनिवार को गाड़ा समाज के 200 लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने कहा कि भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर लोग लगातार भाजपा की सदस्यता ले रहे। आज प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि उनका हित केवल भाजपा की सरकार कर सकती है। इसलिए लोगों का मोह कांग्रेस से भंग हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है उसे करती है। आज देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी पर पूरा भरोसा है और केंद्र सरकार एवं राज्य की भाजपा सरकार जनता के लिए कार्य करती है।

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. किरण बघेल ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी ने कोई रहना नहीं चाहता है। इस दौरान संतोष गांधी, आनंद मोहन गांधी, मोहनलाल साजन, शत्रुघ्न लाल, बालकृष्ण प्रधान, लाल ईश्वर बघेल, अशोक रामलाल, लकराम चौहान, सत्यनारायण चौहान, गोरेलाल चौहान, बंधन चौहान, शांतिलाल चौहान, रवि कुमार चौहान, अश्वेंद्र चौहान, सहित 200 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story