जांजगीर चांपा में शराब दुकान के दो गार्डों की हत्या
एक ही खाट पर सो रहे थे दोनों गार्ड
जांजगीर चांपा, 5 नवम्बर (हि.स.)। जिले के चांपा थानांतर्गत सिवनी गांव में दो गार्डों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। दोनों युवक एक देशी शराब दुकान में गार्ड की नौकरी कर रहे थे। सिर पर जख्म के निशान हैं और चारपाई पर दोनों के शव मिले हैं।
जानकारी के अनुसार, घटना मध्य रात की है। सिवनी गांव के देशी शराब दुकान में युदुनंद पटेल (29) निवासी हाथनेवार और जय कुमार सूर्यवंशी (28) निवासी पिसोद सुरक्षा में लगे थे। दुकान बंद होने के बाद दोनों एक साथ खाट पर सोए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने सो रहे दोनों गार्ड पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं बिलासपुर से एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। बताया जा रहा है कि शराब की दुकान से शराब की बोतलें या पैसों की चोरी नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।