बलौदाबाजार : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किसानों की मौत
बलौदाबाजार, 24 जून (हि.स.)। जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमंदी में सोमवार सुबह आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, दोनों किसान सुबह खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान मौसम खराब होते देख दोनों एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले दोनों मृतक नंदकुमार निषाद (46 वर्ष) और भोला वर्मा (40 वर्ष) ग्राम गातापार के निवासी थे। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।