दो माेटरसाइकिल की टक्कर से दाे की माैत, दाे गंभीर घायल
बालोद, 02 जनवरी (हि.स.)। जिले के डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोठिया गांव के पास शुक्रवार को दो माेटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों माेटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान नागेश भुआर्य ( 22 वर्ष), निवासी ग्राम पल्लेकसा धोबनी और हेमलाल ( 45 वर्ष), निवासी मड़ियाकट्टा के रूप में हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

