पीएम फसल बीमा कराने दो दिन शेष, पोर्टल में 17 गांवों का नाम नहीं

WhatsApp Channel Join Now
पीएम फसल बीमा कराने दो दिन शेष, पोर्टल में 17 गांवों का नाम नहीं


धमतरी, 29 जुलाई (हि.स.)। पीएम फसल बीमा पोर्टल में मगरलोड-सिंगपुर क्षेत्र के 17 गांवों का नाम पंजीकृत नहीं है, इससे नाराज क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किसानों की भीड़ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही पोर्टल अपडेट करने की मांग की है, ताकि इन गांवों के किसान शासन के महत्वपूर्ण पीएम फसल बीमा योजना से वंचित न हो। जबकि पीएम फसल बीमा कराने के लिए किसानों के पास सिर्फ दो दिन का समय है। 31 जुलाई को बीमा कराने अंतिम तिथि है। समय रहते शासन-प्रशासन इन गांवों के नाम पोर्टल पर जोड़ें, नहीं तो आंदोलन करने की चेतावनी किसानों ने दी है।

किसान संघर्ष संघ दक्षिण मगरलोड वनांचल सिंगपुर क्षेत्र के किसान संघ अध्यक्ष रामायण सिन्हा, किसान मोहन सिंह,गोपीचंद,रामचरण,गोविंद,रामेश्वर,इतवारी,गणेश राम, भागीरथी, कृपाराम, शंकर, फूलचंद, संतराम, महेश कुमार, देशराम,विमलेश, मनोज कुमार,चैतराम, सोपसिंह तुलसी समेत बड़ी संख्या में किसान 29 जुलाई को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। यहां किसान अपर कलेक्टर जीआर मरकाम से मिले और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाते हुए किसानों ने बताया है कि तहसील मगरलोड के सिंगपुर सोसायटी अंतर्गत किसानों की सदस्यता है। इसके बावजूद प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2024 अधिसूचना में असिंचित गांव पालवाडी, सिरकटा, मुरुमडीह, बोदलबाहरा का नाम पीएम फसल बीमा पोर्टल पर नहीं जोड़ा गया है। इसी तरह सिंचित ग्राम के केकरखोली, खड़मा रैयत, बोईरगांव, मड़वापथरा, सरईरुख, पिपरौद, सोनारिन दैहान, बासीखाई, घोटियादादर, कासरवाही,आलेखूंटा, गोबरापठार,पेंड्रा, राउतमुड़ा, धनोरा, सोनझरी, मुरुमडीह, सिरकटा,पालवाड़ी, बोदलबाहरा में फसल बीमा योजना 2024 अधिसूचना में नाम नहीं है। जबकि पूर्व में इन गांवों के किसानों के खरीफ धान फसल का फसल बीमा होते आ रहा है, लेकिन इस साल पोर्टल में इन गांवों का नाम नहीं है, ऐसे में किसान फिलहाल पीएम फसल बीमा कराने से वंचित है। जबकि पीड़ित सभी किसान पीएम फसल बीमा कराना चाहते हैं।पीएम फसल बीमा कराने के लिए उनके पास अब सिर्फ दो दिन शेष रह गया है, क्योंकि अंतिम तिथि 31 जुलाई है। ऐसे में किसानों ने शासन-प्रशासन से शीघ्र ही पोर्टल में इन गांवों का नाम जोड़कर पीएम फसल बीमा कराने की सुविधा उपलब्ध प्रदान करें, ताकि इन गांवों के किसानों को पीएम फसल बीमा योजना से वंचित होना न पड़े। समय रहते यदि इन गांवों का नाम पोर्टल में नहीं जोड़ा गया, तो किसानों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है। कलेक्ट्रेट कार्यालय ज्ञापन सौंपने जाने वाले किसानों में दशरथ राम, घंशीराम, रामसिंह, इंदल, किसून, राजेंद्र, कार्तिक, रामगुलाल, केजूराम, तुलसी, गन्नू, शंकर,जनकराम, सोनाऊ राम, शिवनारायण ध्रुव समेत अन्य किसान शामिल थे। किसानों की समस्या सुनने के बाद अधिकारी ने उनकी मांग शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story