रायपुर में दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत

WhatsApp Channel Join Now
रायपुर में दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत


रायपुर, 9 अक्टूबर (हि.स.)।राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों की घर से पांच सौ मीटर दूर शीतला तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान बसंत विहार गेट नंबर दो, गोंदवारा निवासी 13 वर्षीय रचित दुबे और 11 वर्षीय हर्षित दुबे के रूप में हुई है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को दोनों बच्चे, रचित और हर्षित दुबे, साइकल से घर से निकलकर 500 मीटर दूर शीतला तालाब में नहाने चले गए। जब काफी समय तक वे घर नहीं लौटे, तो उनकी मां उन्हें खोजने निकली। तालाब के पास उनकी साइकल, सीढ़ियों पर कपड़े और चप्पलें मिलीं, जिससे अनहोनी का शक हुआ।जब लोगों ने मासूमों को को ढूंढना शुरू‍ किया दोनों बच्चों के शव तालाब में मिले।अनुमान है कि तालाब की गहराई का बच्चे अनुमान नहीं लगा पाए और वे डूब गए। इस घटना के बाद मां-पिता का रो-रोकर बुराहाल है, और शवों को निजी अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना के बाद मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story