दंतेवाड़ा : आक्सीजन पार्क स्टोर रूम हत्या के दो आरोपित गिरफ्तार
दंतेवाड़ा, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिले के किरन्दुल पुलिस ने निर्माणाधीन आक्सीजन पार्क घड़ी चौक किरन्दुल में बने स्टोर रूम में सो रहे मृतक समत राम की हत्या के आरोपी हड़मा बट्टी पिता भोंदू वट्टी निवासी फूलपाड़ पटेलपारा एवं सोहन मानिकपुरी पिता अजर दास मानिकपुरी निवासी रामपुर कैंप, वार्ड क्रमांक 02 किरन्दुल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों ने बयान में हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि सरिया मोडऩे वाला डाई रॉड से समत राम को मारकर उसके बायें गाल व कान में चोट पहुंचाकर हत्या कर दिये। उक्त दोनों गिरफ्तार आरोपितों को आज शुक्रवार को कार्रवाई उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित साहदेव राना ने मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि करीबन 08 बजे पीड़ित अपने अन्य मजदूर साथियों के साथ प्रतिदिन की तरह निर्माणाधीन आक्सीजन पार्क घड़ी चौक किरन्दुल मजदूरी करने आये जहां बने स्टोर में पीड़ित अपना दोपहर का खाना रखने स्टोर में गये, जहां मिस्त्री समत राम नाग अपने बिस्तर में चित हालत में पड़ा हुआा था। उसके बाये गाल व कान के पास काफी गहरा चोट लगा हुआ था, जिससे उसकी मृत्यु हो चुकी थी। समत राम नाग को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके गाल व कान में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिये थे। पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना किरन्दुल में मर्ग पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपित सोहन मानिकपुरी जो निर्माणाधीन आक्सीजन पार्क बड़ी चौक किरन्दुल में मिस्त्री व रात में चौकीदारी का काम करता था, जिसके द्वारा साईट से सामानों को गायब करने के आरोप पर काम से हटाकर मृतक समतराम को मिस्त्री व चौकीदारी के काम पर रखा गया था। आरोपित मोहन मानिकपुरी ने मुझे काम से निकाल कर समत को रख दिये हैं करके समत राम से आपसी वैमन्स्य पाल लिया और उसकी हत्या करने की सोच कर सोहन मानिकपुरी अपने दोस्त हड्मा वट्टी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।