कांकेर : नौ मवेशी के साथ गौ तस्करी के दो आरोपित गिरफ्तार
कांकेर, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिले की पखांजुर पुलिस ने ग्राम पीव्ही 77 पेनकोडो में पीव्ही 21 जाने वाले तिराहा पर घेराबंदी कर नौ मवेशी के साथ गौ तस्करी के दो आरोपितों प्रेम नेताम साकिन गढ़चिरौली महाराष्ट्र एवं देवसु मण्डावी साकिन भिर्गीडार कांकेर को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपितों के विरुद्ध अपराध पशु के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पखांजुर थाना प्रभारी लक्षण केवट ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पखांजूर क्षेत्र से मवेशी तस्कर पैदल मवेशियों को ग्राम पेनकोड़ो जंगल के रास्ते से कत्लखाना (बुचड़खाना) महाराष्ट्र की ओर ले जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई के दौरान ग्राम पीव्ही 77 पेनकोडो में पीव्ही 21 जाने की तिराहा पर घेराबंदी कर नौ मवेशी (बैल, गाय, बछिया, बछड़ा) को कत्लखाना महाराष्ट्र ले जाते पाये जाने पर दो आरोपितों प्रेम नेताम पिता पुसा नेताम उम्र 32 वर्ष साकिन गढ़चिरौली महाराष्ट्र एवं देवसु मण्डावी पिता स्व. मंगलु मण्डावी उम 40 वर्ष साकिन भिर्गीडार थाना परतापुर जिला कांकेर को गिरफ्तार कर कर विवेचना में लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।