धमतरी : नौ किलो से अधिक गांजा सहित दो आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : नौ किलो से अधिक गांजा सहित दो आरोपित गिरफ्तार


धमतरी, 07 जनवरी (हि.स.)। थाना मगरलोड पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भारतमाला नगरी रोड से अवैध रूप से गांजा लेकर दो गाड़ियों से कुरूद की ओर लाया जा रहा है। सूचना पर भारतमाला रोड, महानदी पुल के पास नाकाबंदी कर तीन संदेहियों को घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया, जिसमें मोटरसाइकिल एवं स्कूटी सवार दो आरोपितों को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि एक दोपहिया चालक वाहन को लॉक कर फरार हो गया।

गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से काले रंग के बैग एवं दोपहिया की डिकी में रखे चार पैकेटों में नौ किलोग्राम गांजा (पॉलीथिन सहित) बरामद किया गया। मौके पर ही गवाहों की उपस्थिति में तौल कर जब्ती की कार्रवाई की गई। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत चार लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल एक दोपहिया, तथा दो मोबाइल फोन सहित कुल जुमला कीमती पांच लाख 60 हजार रुपये जब्त किए गए हैं। आरोपितों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है तथा फरार आरोपित की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपित रसिया कमार उम्र 30 वर्ष, निवासी कुमली, थाना रायघर, जिला नवरंगपुर (ओडिशा) तथा परमेश्वर बाग उम्र 53 वर्ष, निवासी खैरपदर, थाना धरमगढ़, जिला कालाहांडी (ओडिशा) हैं। जब्त गांजा, वाहन एवं मोबाइल सहित संपूर्ण प्रकरण पर अपराध दर्ज करके एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। धमतरी पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा एवं अन्य नशीले पदार्थों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। मालूम हो कि एसपी धमतरी के निर्देशन में धमतरी पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story