दंतैल हाथी का आतंक,बीस  से अधिक गांव में वन विभाग का  हाई अलर्ट

WhatsApp Channel Join Now
दंतैल हाथी का आतंक,बीस  से अधिक गांव में वन विभाग का  हाई अलर्ट


राजिम/रायपुर, 16 अगस्त (हि.स.)। महासमुंद जिला के राजिम में दंतैल हाथी के आतंक से ग्रामीण दहशत में है।यहां फिंगेश्वर-छुरा मार्ग को क्रॉस कर सिलियारी बाहरा क्षेत्र में दंतैल हाथी पहुंचा है। वन विभाग ने आज शुक्रवार को 20 से अधिक गांव में वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है।

वन विभाग के मुताबिक महासमुंद वन परिक्षेत्र के ग्राम केशवा में एक दंतैल हाथी ने गुरुवार काे खेत देखने गये केशवा निवासी मेघराज चन्द्राकर (39 वर्ष ) को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। इससे मृतक के परिवार के साथ गांव मे शोक व्याप्त है। महासमुंद वन परिक्षेत्राधिकारी सियाराम कर्मकार ने बताया कि टस्कर एम ई 3 एक दंतैल हाथी पिछले एक हफ्ते से गरियाबंद से महासमुंद परिक्षेत्र में आया है और आसपास के जंगलों में विचरण कर रहा है।हाथी पिछले 10 दिनों से इसी क्षेत्र पर विचरण कर रहे हैं। पिछले 5 दिनों से हाथी कोना, खट्टी, केशवा के जंगल पर विचरण कर रहे थे जिसके बाद से वन विभाग ने अलर्ट जारी किया गया था।

मृतक मेघराज चन्द्राकर रोज की भांति गुरुवार सुबह अपना खेत देखने गया था। तभी अचानक हाथी आ गया और मेघराज को कुचल दिया। मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार की आर्थिक मदद दी गयी है। शेष 5 लाख 75 हजार रुपये प्रकरण स्वीकृति पश्चात मृतक के परिजनों को दे दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि है कि वर्ष 2016 से लेकर अभी तक लगभग 29 लोगों की मौत हाथी के कुचलने से हो चुकी है। हाथी वर्तमान में केशवा के पहाड़ी के कक्ष क्रमांक 79 में विचरण कर रहा है और आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story