दो बाइकों की भिड़ंत के बाद पीछे से आ रही ट्रक ने तीन को राैंदा, 2 की माैके पर हुई माैत, 1 गंभीर

WhatsApp Channel Join Now
दो बाइकों की भिड़ंत के बाद पीछे से आ रही ट्रक ने तीन को राैंदा, 2 की माैके पर हुई माैत, 1 गंभीर


जगदलपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम सरगीपाल में मंगलवार की शाम को दो बाइक में भिड़ंत हो गई।घायल जब तक संभल पाते, उससे पहले पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तीन घायल को अपने चपेट में ले लिया।इस दुर्घटना में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरे गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदशिर्याें के अनुसार दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक चपेट आये पति-पत्नी को राैंदने के बाद महिला ट्रक के चक्के में फंस गई, जबकि पति का दोनों पैर टूट गया था।

बोधघाट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेचापारा नानगुर निवासी बलकू नाग अपनी पत्नी तिरोबाई को लेकर जगदलपुर संजय बाजार किसी काम से गया हुआ था। वापसी के दौरान सरगीपाल के पास जैसे ही पहुंचे कि सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।इस दुर्घटना में दोनों बाइक के 3 लोग सड़क पर गिर पड़े। बाइक सवारों को संभलने का मौका मिल पाता कि उससे पहले की पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर ही पति-पत्नी की मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक घायल हो गया, घटना के बाद लोगों की भीड़ को देखने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

ग्रामीणों ने ट्रक चालक का पीछा भी किया- लेकिन आरोपित ट्रक चालक भाग निकला। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुचकर शव को पीएम के लिए भिजवाया, जबकि लहूलुहान मार्ग को मिट्टी व पानी से धोया गया। इस दुर्घटना में घायल तीसरे घायल की अब तक शिनाख्त नही हो पाई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story

News Hub