कांकेर : ट्रक ने दो मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में लिया, चार घायल

कांकेर : ट्रक ने दो मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में लिया, चार घायल
WhatsApp Channel Join Now
कांकेर : ट्रक ने दो मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में लिया, चार घायल


कांकेर, 23 दिसंबर (हि.स.)। जिले के भानुप्रतापपुर में आज शनिवार शाम 05 बजे एक ट्रक ने दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए भानुप्रतापपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक में फंसी मोटरसाइकिल को बाहर निकलवाया। घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है, गुस्साए ग्रामीणों ने घटना स्थल पर चक्काजाम कर दिया है। जिससे भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, पखांजूर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। आवाजाही नहीं हो पाने से सैकड़ों की संख्या में वाहन चक्काजाम में फंसे हुए हैं। कांकेर एसडीओपी और तहसीलदार भानुप्रतापपुर मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story