मेघा रोड पर ट्रक–माेटरसाइकिल की टक्कर, एक की माैत दाे गंभीर घायल
धमतरी, 11 जनवरी (हि.स.)। मेघा रोड पर चरमुड़िया मोड़ के पास हुए भीषण सड़क हादसे में माेटरसाइकिल चालक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि माेटरसाइकिल पर सवार एक महिला और युवती गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद धमतरी जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा बी निवासी जितेंद्र चक्रधारी अपनी मोटरसाइकिल से रविवार सुबह अपने रिश्तेदार शकुन चक्रधारी (46 वर्ष) और गौरी चक्रधारी (25 वर्ष) को छोड़ने परखंदा जा रहे थे। इसी दौरान करीब साढ़े 11 बजे चरमुड़िया मोड़ के पास मेघा रोड पर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से उनकी माेटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि माेटरसाइकिल चालक जितेंद्र चक्रधारी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं शकुन चक्रधारी और गौरी चक्रधारी को गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों को पहले स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए धमतरी रिफर किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि पिछले करीब एक महीने के भीतर ग्राम सेमरा बी के तीन लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में असमय मौत हो चुकी है। वहीं दो दिनों के भीतर दो युवकों की मौत से गांव में शोक और मातम का माहौल है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश और चिंता भी देखी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

