जांजगीर-चांपा में ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, एलएलबी छात्रा की मौत, बहन घायल

WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर-चांपा में ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, एलएलबी छात्रा की मौत, बहन घायल


जांजगीर-चांपा में ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, एलएलबी छात्रा की मौत, बहन घायल


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 12 मई (हि. स.)। जिले में आज एक कैप्सूल वाहन ने स्कूटी सवार दो बहनों को टक्कर मार दी। बम्हनीडीह-बिर्रा मार्ग पर हुए हादसे में एलएलबी की छात्रा उमा कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसकी बहन इस हादसे में घायल हुई है। दोनों बिर्रा के रहने वाले है। मामला बम्हनीडीह थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक साेमवार सुबह एक कैप्सूल वाहन ने स्कूटी सवार दो बहनों को टक्कर मार दी। बम्हनीडीह-बिर्रा मार्ग पर हुए हादसे में एलएलबी की छात्रा उमा कश्यप (25 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसकी बहन इस हादसे में घायल हुई है। दोनों बिर्रा के रहने वाले है। मामला बम्हनीडीह थाना क्षेत्र का है। उमा अपनी बहन के साथ जांजगीर में पढ़ाई के लिए कॉलेज जा रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उमा स्कूटी से गिरकर वाहन के पहिए के नीचे आ गई। उमा की बहन को भी चोटें आई हैं।

इधर सूचना पर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कुछ दूरी पर खड़े कैप्सूल वाहन को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story