जगदलपुर : ट्रक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर युवक की मौत
जगदलपुर, 10 मई (हि.स.)। जिले के परपा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह जगदलपुर से केशलूर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को चपेट में ले लिया, जिससे स्कूटी सवार युवक को गंभीर चोट लगी। लोगों ने आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
परपा पुलिस से मिली जनकारी के अनुसार 05वीं बटालियन क्वाटर नंबर R-4 िनवासी खेमसिंह पटेल पिता लोकनाथ पटेल 37 वर्ष कुम्हारपारा में वन विभाग कार्यालय में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर पदस्थ था। रोजाना की तरह आज शुक्रवार सुबह अपने स्कूटी से कुम्हारपारा स्थित वन विभाग कार्यालय जा रहा था। इस दौरान जगदलपुर की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए खेमसिंह को केशलूर के पास अपने चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में युवक को गंभीर चोट आई, जिसे आस-पास के लोगों ने उपचार के लिए मेकाॅज में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर चोट लगने के कारण उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लेकर शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।