दंतेवाड़ा : ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक युवक की मौत एक युवती घायल
दंतेवाड़ा, 15 नवंबर (हि.स.)। जिले के बचेली थाना क्षेत्र अंर्तगत दंतेवाड़ा-बचेली मुख्यमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारी है, इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक राहुल तामो की मौत हो गई, जबकि एक युवती घायल है। घायल का बचेली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार युवक राहुल तामो निवासी बड़े कमेली के आयतुपारा बचेली की रहने वाली अपनी एक परिचित युवती के साथ बाइक से भांसी से बचेली की ओर जा रहा था। इसी आज बुधवार दोपहर में बीच नेरली घाट के पास बचेली से दंतेवाड़ा की तरफ आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोर की टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक-युवती काफी दूर ज गिरे, युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना 108 और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस 108 ने घायल को बचेली के अपोलो अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवती को सिर पर चोट आई है। इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच के साथ ही फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।