ट्रक की चपेट में आकर महिला की मौके पर मौत, पति और मासूम घायल
जशपुर/रायपुर , 2 सितंबर (हि.स.)। पत्थलगांव शहर में सोमवार दोपहर बाद साप्ताहिक बाजार का दिन राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 43 में अस्पताल के सामने मोटरसाइकिल सवार, गाला निवासी अमृता यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में महिला के पति को पैर में चोट एवम 2 वर्षीय बच्चे को हल्की खरोंच आई है।
पत्थलगांव पुलिस ने तत्काल मृतिका के शव को अस्पताल के म्यूर्चरी में रखकर आगे की कार्रवाई में जुटी है। घटना के बाद प्रशासन के अधिकारी एवम पुलिस मौके पर पहुंच अपने अपने कार्यो में जुटे नजर आये।ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 43 जो कि शहर के मध्य से होकर गुजरती है, जहां भारी वाहनों की हमेशा आवाजाही बनी रहती है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज दोपहर बाद अस्पताल के सामने से गाला निवासी बाइक सवार अमृता यादव पति रामकुमार यादव व 2 वर्षीय मासूम अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी बगल से पार हो रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जेडी 1895 के पिछले पहिये की चपेट में बाइक आ गई।जिससे अमृता की मौके पर मौत हो गई, वहीं पति रामकुमार के पैर में चोट एवम मासूम बच्चे को हल्की खरोंच आई है। घटना के बाद ट्रेलर को पुलिस ने पूरन तालाब के पास पकड़ लिया। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।