तीन बाइक आपस में टकराए, ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत

WhatsApp Channel Join Now
तीन बाइक आपस में टकराए, ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत


धमतरी, 14 अगस्त (हि.स.)।शहर के मुख्य सड़क पर तीन बाइक आपस में टकरा गए। दुर्घटना में एक बाइक सवार करीब से गुजर रही तेज रफ्तार भारी ट्रक की चपेट में आने से उसके शरीर के कई टुकड़े हो जाने से घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके साथ सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि अन्य बाइक सवारों को मामूली चोटें है।

सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 अगस्त की सुबह बालोद जिला अंतर्गत ग्राम ओझागहन निवासी दुष्यंत ठाकुर 25 वर्ष और मनीष साहू 22 वर्ष बाइक में सवार होकर शिव महापुराण सुनने रायपुर जाने निकले थे। इससे पहले दोनों स्वजन के लिए खाना छोड़ने रत्नाबांधा रोड स्थित एक निजी अस्पताल जा रहे थे, तभी धमतरी शहर के पीडी नाला के पास हाईवे में तीन बाइक आपस में टकरा गए। इस दौरान बाइक के करीब से गुजर रहे तेज रफ्तार भारी ट्रक की चपेट में बाइक सवार दुष्यंत ठाकुर आ गए, इससे उनका शरीर कई टुकड़ों में बंटकर इधर-उधर दूर जा गिरा। हादसा में घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मनीष साहू दूर जा गिरा। वह भी घायल है। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर शिवा प्रधान मौके पर पहुंचे और घायल युवक को उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया।

सिटी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंचकर लोगों की भीड़ को हटाया और पुलिस की मौजूदगी में वहां शिवा प्रधान ने बिखरे युवक के शव के कई टुकड़ों को उठाकर एक पालीथिन में पैक कर पोस्टमार्टम के लिए ले गए। यातायात डीएसपी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि बाइक सवार युवक पीडी नाला के पास से गुजर रहे अन्य वाहन से टकराने के बाद ट्रक में जा गिरा, इससे दुर्घटना हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story