जगदलपुर : ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र को रौंदा, पिता की हुई मौत पुत्र गंभीर

जगदलपुर : ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र को रौंदा, पिता की हुई मौत पुत्र गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र को रौंदा, पिता की हुई मौत पुत्र गंभीर


जगदलपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। जिले के बस्तर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम डोंगरीगुड़ा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में बीती रात 11 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक से जा रहे पिता-पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में पिता कुलधर बेसरा पिता लखमू बेसरा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पुत्र पीलादास को गंभीर चोट लगने के कारण उसे रायपुर रिफर कर दिया गया है। वहीं घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है। मृतक कुलधर बेसरा निगम में चौकीदार के पद पर पदस्थ था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कुलधर बेसरा पिता लखमू बेसरा उम्र 55 वर्ष निवासी कालीपुर नगर निगम में चौकीदार के पद पर पदस्थ था। शुक्रवार को मोटर साइकिल लेकर अपने पुत्र पीलादास उम्र 22 वर्ष को लेने के बस्तर गया हुआ था। वापसी के दौरान डोंगरीगुड़ा के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया। इस दुर्घटना में पिता कुलधर की मौत हो गई, वहीं घायल पुत्र पीलाराम को बेहतर उपचार के लिए मेकॉज में भर्ती कराया गया, जहां युवक की खराब हालत को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story